Home » Gumla Man Burns Bike : गुमला में युवक ने बीच सड़क अपनी ही बाइक को किया आग के हवाले, लोग हैरान

Gumla Man Burns Bike : गुमला में युवक ने बीच सड़क अपनी ही बाइक को किया आग के हवाले, लोग हैरान

Jharkhand News Hindi: मां ने बताया हेमंत की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और वह डिप्रेशन (अवसाद) में था।

by Geetanjali Adhikari
Gumla Man Burns Bike
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित नवाडीह चौक पर गुरुवार को एक अविश्वसनीय घटना सामने आई, जिसने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। एक युवक ने बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के, अपनी ही बेशकीमती मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़ककर उसे सबके सामने आग के हवाले कर दिया। इस चौंकाने वाली हरकत के बाद चौक पर तुरंत अफरा-तफरी और कौतुहल का माहौल बन गया।

लातेहार का निवासी, ससुराल में था ठहरा

जानकारी के मुताबिक, जिस युवक ने इस घटना को अंजाम दिया, उसका नाम हेमंत है। वह मूल रूप से लातेहार जिले के महुआडंड प्रखंड स्थित हामी गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि हेमंत इन दिनों नवाडीह जितियाटोली स्थित अपने ससुराल में रह रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेमंत ने अपनी Yamaha R15 मोटरसाइकिल को नवाडीह चौक के पास सड़क किनारे खड़ा किया। इसके बाद उसने अचानक अपनी बाइक पर पेट्रोल छिड़का और माचिस दिखाकर आग लगा दी। देखते ही देखते, तेज लपटों ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

मानसिक स्थिति ठीक न होने की आशंका : पुलिस

स्थानीय निवासियों ने तत्काल इस घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि मोटरसाइकिल को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने जलकर राख हुई बाइक को जब्त कर लिया और उसे थाना ले आई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए युवक की मां से संपर्क किया गया। युवक की मां ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि हेमंत की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और वह डिप्रेशन (अवसाद) में था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि संभवतः इसी मानसिक तनाव और अवसाद की वजह से हेमंत ने आवेश में आकर अपनी मोटरसाइकिल को जला दिया। पुलिस आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Read Also: Hazaribagh Murder : नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, पति समेत पूरा ससुराल पक्ष फरार

Related Articles

Leave a Comment