Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बुधवार को कामडारा बस्ती (दुर्गा मंदिर) के पास खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर एक ट्रक और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
यात्री बस को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय विष्णु लोहरा और 40 वर्षीय जतरु स्वांसी के रूप में हुई है, जो क्रमशः जामटोली और जरिया गांव के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सुबह करीब सवा नौ बजे बाइक से जरिया गांव से कामडारा बस्ती जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक यात्री बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम
हादसा इतना भीषण था कि विष्णु लोहरा ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, जतरु स्वांसी गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक के नीचे फंस गया। ग्रामीणों की मदद से उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा ले जाया गया। हालांकि, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश रांची ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।