

चंडीगढ़ : Haryana Agniveer Reservation: अग्निवीर को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने पुलिस और माइनिंग गार्ड में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसद तक आरक्षण देने की घोषणा की है। हरियाणा की सैनी सरकार ने इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया कि अग्निवीर के तौर पर आर्म्ड फोर्सेज में सेवा दे चुके जवानों को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि इससे पहले केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में पूर्व अग्निवीरों को 10 परसेंट तक आरक्षण देने का फैसला किया गया था। इसी क्रम में अब भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने भी पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है।

Haryana Agniveer Reservation: सरकार ने कहा-तैयार हो रहे स्किल्ड युवा
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अग्निपथ योजना 14 जून 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई थी। इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकहित की ये योजना है। इस योजना के माध्यम से हमारे पास स्किल्ड युवा, एक्टिव युवा तैयार होते हैं।

Haryana Agniveer Reservation: हरियाणा में किन क्षेत्रों में मिलेगा नौकरियों में आरक्षण
इस पर सीएम ने ये भी कहा कि हरियाणा में प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ, की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त होगा। ग्रुप-बी और सी में सरकारी पदों के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी, परंतु अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में यह छूट 5 वर्ष की होगी। सरकार ग्रुप-सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण और ग्रुप-बी में 1 प्रतिशत आरक्षण देगी।

Haryana Agniveer Reservation: नौकरी देने वाली कंपनी को भी विशेष ऑफर
सीएम ने आगे ये भी कहा कि अगर किसी भी अग्निवीर को किसी भी औद्यौगिक यूनिट द्वारा प्रतिमाह 30 हजार रुपये से अधिक वेतन दिया जाता है, तो हमारी सरकार उस औद्यौगिक यूनिट को 60 हजार रुपये की वार्षिक सब्सिडी देगी। अगर कोई अग्निवीर अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है तो सरकार 5 लाख के ऋण पर ब्याज माफ की जाएगी।
Read Also-पूर्व अग्निवीरों को अब बीएसएफ व सीआईएसएफ की भर्ती में मिलेगा 10% आरक्षण
