Home » Haryana Assembly Election 2024- वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, बताया-क्या है डर

Haryana Assembly Election 2024- वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, बताया-क्या है डर

Haryana Assembly Election Result 2024: कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा दिए जा रहे अपडेट को विलंब से दिखाया जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि लोकसभा नतीजों की ही तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजे धीमे-धीमे शेयर किए जा रहे हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रूझानों को लेकर कांग्रेस पार्टी सवाल उठाने लगी है। उनका कहना है कि चुनाव आय़ोग का डेटा अपडेट नहीं किया जा रहा है। वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। जब कि कांग्रेस यहां आगे बढ़ती नहीं दिख रही है। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग और वोटों की गिनती को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन


कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा दिए जा रहे अपडेट को देरी से दिखाया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि लोकसभा नतीजों की ही तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजे धीमे-धीमे शेयर किए जा रहे है। क्या बीजेपी प्रशासन पर दबाव बना रही है।

असामाजिक तत्व मतगणना को कर सकते हैं प्रभावित

मीडिया से बात करते हुए रमेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायत का जवाब देगी। उनका कहना है कि अबतक 10-12 राउंड तक की काउंटिंग हो चुकी है, लेकिन 3-4 राउंड की ही अपडेट किए गए हैं। परिणामों को देरी से अपडेट करने से यह नैरेटिव फैलाने में मदद मिलेगी और पूरी प्रक्रिया को कमजोर कर दिया जाएगा। नरेश ने आगे कहा कि हमें डर है कि इसके कारण कुछ असामाजिक तत्व मतगणना को प्रभावित कर सकते है।

चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं दिखा रहे : पवन खेड़ा


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी चुनाव आयोग सवाल उठाते हुए मतगणना को धीमे-धीमे अपडेट करने का आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा कि चैनल चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं, अपने रिपोर्टर के नहीं। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि 4 राउंड की गिनती के बाद जुलाना से उम्मीदवार विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया, जब कि 9 राउंड की गिनती के बाद से वो 5200 वोटों से आगे थी। चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए खेड़ा ने कहा कि क्या इससे स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।

सैनी व हुड्डा चल रहे आगे

लाडवा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गढ़ी सांपला से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे है। विनेश फोगाट जुलाना सीट पर 6000 से अधिक वोटों से जीत चुकी है।

Read Also: LIVE: Haryana Assembly Election Result 2024- बीजेपी की हो सकती है हैट्रिक, जेपी नड्डा ने की सैनी से बात

Related Articles