Home » Haryana BJP Government: संकट में हरियाणा की BJP सरकार, तीन निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया सपोर्ट, जानिए सीएम ने क्या कहा

Haryana BJP Government: संकट में हरियाणा की BJP सरकार, तीन निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया सपोर्ट, जानिए सीएम ने क्या कहा

by Rakesh Pandey
Haryana BJP Government
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़ : Haryana BJP Government:  हरियाणा में सियासी उठापटक एक बार फिर से शुरू हो गई है। भाजपा सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इससे सरकार संकट में फंस गई है। हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। दरअसल, तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला बयान सामने आया है। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इच्छा सरकार बनाने की रहती है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाती है। पूरे देश ने कांग्रेस का इतिहास देखा है। कांग्रेस प्रदेश के लोगों को झूठ बोलकर उनको बरगलाने का काम करती है।

क्या है मामला

दरअसल, हरियाणा में भाजपा और जेजेपी के साथ हाल ही में गठबंधन टूटा है। ऐसे में भाजपा ने तीन निर्दलीय का समर्थन लेकर सरकार बनाई थी। लेकिन, अब तीनों विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। ऐसे में भाजपा सरकार के पास बहुमत के आंकड़े से एक कम विधायक है। फिलहाल भाजपा के पास निर्दलीय सहित 44 विधायक हैं।

Haryana BJP Government: दुष्यंत चौटाला का बयान भी आया सामने

तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद हरियाणा में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में अब जनता जननायक पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो जननायक जनता पार्टी बाहर से उनका समर्थन करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह नई सरकार है और पुरानी सरकार के दौरान अविश्वास प्रस्ताव आया था, इसलिए 6 महीने वाला जो समय है, वह इस पर लागू नहीं होता।

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री ने क्या कहा?

इस मामले में हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे तरकश में कई तीर हैं। ऐसे में हुड्डा साहब को खुश होने की जरूरत नहीं है। उनकी ख्वाहिश कभी भी पूरी होने वाली नहीं है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं और हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है। तीन-तीन इंजन इसकी देख भाल कर रहे हैं। इसमें नायब सैनी, मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो पल-पल की खबर रखते हैं।

Related Articles