Home » Haryana Election 2024: ‘पहले पहलवानों को दी पटखनी अब राजनीति में’ जुलाना से जीत पर Vinesh Phogat को मिली बधाई

Haryana Election 2024: ‘पहले पहलवानों को दी पटखनी अब राजनीति में’ जुलाना से जीत पर Vinesh Phogat को मिली बधाई

इस साल पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल में बाहर होने के कारण दुखी हुईं सुश्री विनेश फोगाट ने 6 सितंबर 2024 को कांग्रेस में शामिल हुई थी। शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद वह पार्टी की उम्मीदवार सूची में शामिल हो गईं।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के बाद, विनेश फोगाट ने कुश्ती के मैदान पर और अब राजनीतिक क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराया है। विनेश को कुल 65,080 वोट मिले, जबकि बैरागी को 59,065 वोट मिले।

6000 वोटों से आगे रहीं विनेश

हरियाणा से पहली बार चुनाव जीतने पर विनेश फोगाट ने कहा, “सत्य की जीत हुई।” जुलाना सीट हरियाणा में एक अहम चुनावी मैदान थी, जिसने काफी ध्यान खींचा। कांग्रेस द्वारा समर्थित विनेश की उम्मीदवारी ने इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया। मतदान के दौरान विनेश और बैरागी दोनों ही बढ़त में रहे, लेकिन आखिरकार विनेश लगभग 6015 वोटों से आगे रहीं और जीत दर्ज की। भाजपा ने भूतपूर्व आर्मी रिटायर्ड योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया था और आम आदमी पार्टी से कविता ने भी उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था।

बजरंग पुनिया समेत लोगों ने दी बधाई

फोगाट को उनकी जीत के लिए कई लोगों बधाई दी, तो कई लोगों ने उनकी जीत को सहानुभूति से मिली जीत भी कहा। पहलवान बजरंग पुनिया ने बधाई देते हुए कहा, “देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही। #VineshPhogat “

“कांग्रेस केरल” ने X पर पोस्ट किया

“@Phogat_Vinesh को सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते हुए शानदार जीत के लिए बधाई!” दूसरे ने लिखा, “वह आई, वह लड़ी, वह जीती…!! जुलाना विधायक- विनेश फोगाट” वहीं कुछ लोगों ने व्यंग्य भी कसा एक यूजर ने लिखा, “वजन तौलने वाली मशीन को दोष देने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को दोष देने तक। विनेश फोगाट ने बहुत लंबा सफर तय किया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “विनेश फोगाट इस बात का आदर्श उदाहरण है कि सहानुभूति रखने वाले राजनेता किस तरह जनता को मूर्ख बनाते है।”

एक यूजर लिखती हैं, “देश की बेटी

@Phogat_Vinesh ,पहले खेल के अखाड़ा में पहलवानों को पटखनी दी। अब बारी राजनीति में है। जीत की बहुत बहुत बधाई आपको। #vineshphogat ” एक अन्य ने विनेश को जीत की बधाई देते हुए लिखा, “विधायक साहिबा”

सितंबर 2024 को कांग्रेस में शामिल हुई थी

इस साल पेरिस ओलंपिक में फाइनल में बाहर होने के कारण दुखी हुईं सुश्री फोगाट ने 6 सितंबर 2024 को कांग्रेस ज्वाइन किया था। इसके कुछ ही घंटों बाद वह पार्टी की उम्मीदवार सूची में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा, “मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न सहना पड़े, जो हमें सहना पड़ा।” पिछले साल फोगाट ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था, जो उस समय भाजपा के सांसद थे।

Related Articles