Home » Haryana Highway Accident : जींद में ट्रक और सवारी वाहन में टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की हो गई मौत

Haryana Highway Accident : जींद में ट्रक और सवारी वाहन में टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की हो गई मौत

by Rakesh Pandey
Haryana Highway Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़ : Haryana Highway Accident :  हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार देर रात करीब 1 बजे भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज़ जारी है। बताया जा रहा है कि ट्रक ने आगे चल रहे छोटे सवारी वाहन (टाटा मैजिक) को टक्कर मार दी, जिसके बाद सवारी वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गया। वहीं हादसे में वाहन में सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

Haryana Highway Accident :  गोगामेड़ी धाम जा रहे थे श्रद्धालु

बता दें कि कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 16 लोग वाहन में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। तभी देर रात करीब 1 बजे श्रद्धालुओं को लेकर वाहन नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं से भरी वाहन गड्ढे में पलट गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। घटना के बाद सभी श्रद्धालु वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे।

Haryana Highway Accident :  स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे को देखकर सड़क पर जा रहे वाहनों में सवार लोगों ने श्रद्धालुओं को सवारी वाहन से निकलने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सभी लोग असफल रहे। इसके बाद नरवाना सदर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। वहीं जल्दी-जल्दी में सभी श्रद्धालुओं को नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Haryana Highway Accident :  35 से 55 वर्ष के थे मृतक

पुलिस के अनुसार, मृतकों में रुक्मिणी कामिनी, तेजपाल, सुरेश, परमजीत, मुक्ति आदि शामिल है। इन सभी की उम्र 35 से 55 के करीब बताई जा रही है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आगामी जांच अभी जारी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Read Also-Criminal Santosh Thapa : आदित्यपुर का कुख्यात अपराधी संतोष थापा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Related Articles