Home » हेट स्पीच पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रिंटिंग प्रेस पर रहेगी जिम्मेदारी

हेट स्पीच पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रिंटिंग प्रेस पर रहेगी जिम्मेदारी

by The Photon News Desk
Hate Speech
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Hate Speech : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों की बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, उम्मीदवार या कार्यकर्ता कोई भी मीटिंग बुलाने की अनुमति अवश्य ले लें।

अपने भाषणों या बयान को लेकर सचेत रहें, क्योंकि हेट स्पीच पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों से कहा कि निर्वाचन हेतु प्रचार सामग्री छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों को निर्देश दिया गया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रचार में प्रयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री की संपूर्ण जानकारी प्रिंटिंग प्रेस व पब्लिशर को होनी जरूरी है।

उन्होंने प्रिंटर्स से कहा कि पोस्टर, पॉम्पलेट या अन्य प्रचार सामग्री अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों से किसी अधिकृत व्यक्ति का मुद्रक का नाम, प्रकाशक का नाम, सामगी की संख्या के संबंध में जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से साझा करें। उन्होंने प्रिंटर्स को प्रिंटिंग किए गए प्रचार सामग्री का पूरी रिकार्ड सुनिश्चित करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालक चुनाव आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें, निर्धारित प्रावधानों तथा आयोग के आदेश के किसी भी प्रकार के उल्लंघन को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक मे उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव भी मौजूद रहे।

READ ALSO : सभी निर्वाचनकर्मी तत्काल अपने कोषांग में करें योगदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Related Articles