Home » Jharkhand bank robbery case : हजारीबाग पुलिस ने सीएसपी बैंक लूटपाट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jharkhand bank robbery case : हजारीबाग पुलिस ने सीएसपी बैंक लूटपाट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में हुई दो वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड पुलिस ने कटकमदाग थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नौ सितंबर को डामोडीह स्थित सीएसपी सेंटर में एक महिला संचालिका खिलवंती कुमारी से तीन अपराधियों ने दो लाख 52 हजार रुपये लूटे थे। आरोपितों ने दो एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, दो चेक, सीएसपी सेंटर का आईडी कार्ड और मोबाइल चार्जर भी चोरी किया था।

मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस के कलेक्शन मैनेजर से लूट का मामले

एसपी ने बताया कि दूसरी वारदात 25 जुलाई को हुई थी, जिसमें मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के कलेक्शन मैनेजर से 56 हजार रुपये की लूट की गई थी। गिरफ्तार आरोपितों ने दोनों घटनाओं को स्वीकार किया है।

बरामदगी और आरोपितों का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने आरोपितों अंकित कुमार, प्रवीण कुमार, सुजीत कुमार गिरी और लक्ष्मण पासवान की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, दो मोटरसाइकिल और 39,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। सभी आरोपितों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है और हजारीबाग के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। एसपी अंजन ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

READ ALSO: Chaibasa News: चाईबासा में सहकारी समितियों के सशक्तिकरण पर कार्यशाला आयोजित, डीसी ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव


Related Articles

Leave a Comment