Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जा रहे संयुक्त वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 16 लाख 50 हजार रुपए नकद राशि बरामद की है। गुरुवार शाम को चौपारण थाना के चोरदाहा चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की गई। पंचायत सचिव केदार साव और सहायक निरीक्षक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक संयुक्त छापेमारी टीम ने वाहनों की सघन जाँच की।
इरटिगा कार से सूटकेस में मिली नकदी, दस्तावेज नहीं
जांच के क्रम में वाहन संख्या (JH 02 BV0702) वाली एक इरटिगा कार को रोका गया। वाहन में सवार एक व्यक्ति आकृति कनौजिया के पास रखे एक सूटकेस की तलाशी ली गई, जिससे कुल 16 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बरामद नकदी के संबंध में दक्षिण दिल्ली निवासी कनौजिया ने कोई संतोषजनक दस्तावेज या औचित्य का प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया।
बरामदगी के बाद रुपए जब्त
स्टैटिक टीम के दंडाधिकारी केदार साव की ओर से विधिवत तरीके से बरामद नकद राशि को जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में अंचल अधिकारी, चौपारण, संजय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी, चौपारण सहित कई जवान शामिल थे।