Hazaribagh (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को व्यापक ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया। उपायुक्त (DC) शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन के नेतृत्व में यह अभियान इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब परिसर में संचालित किया गया। इस अभियान में अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों एवं आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस पहल की सबसे खास बात यह रही कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छठ घाट एवं तालाब परिसर का भ्रमण किया और सफाई कार्य में सक्रिय रूप से हाथ बँटाया।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जलाशयों की स्वच्छता केवल पर्व-त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह एक निरंतर जन आंदोलन के रूप में जारी रहना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि शहर के बीचों-बीच स्थित झील और तालाब हजारीबाग की धरोहर हैं, और इसका संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने जिलेवासियों से अपने-अपने क्षेत्रों के जलाशयों की सफाई और संरक्षण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
अवैध दुकानें हटाने और गंदे पानी को रोकने के निर्देश, प्लास्टिक पर रोक
मौके पर उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की जमकर सराहना की और साथ ही उपायुक्त को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जन-शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए, उपायुक्त ने नगर आयुक्त को तत्काल निर्देश दिया है। उन्होंने तालाबों के आसपास अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को तुरंत हटाने को क हा है। ताकि गंदगी की समस्या दूर हो सके। इसके साथ ही प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
गंदे पानी को तलाब में जाने से रोकने के लिए स्थाई समाधान
घरों से निकलने वाले गंदे पानी के प्रवाह को तालाबों में जाने से रोकने के लिए स्थायी समाधान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने भी इस दौरान सुरक्षा और सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस व्यापक सफाई अभियान से छठ पर्व के लिए घाटों को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है।


