Home » Jamshedpur News : सीतारामडेरा में जेलकर्मी ने किया मासूम से कुकर्म, भीड़ ने की धुनाई, गिरफ्तार

Jamshedpur News : सीतारामडेरा में जेलकर्मी ने किया मासूम से कुकर्म, भीड़ ने की धुनाई, गिरफ्तार

by Anand Mishra
Jamshedpur Sitaramdera jail warder minor assault case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर में रक्षक ही कुकर्मी निकला। मामला शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है, जहां घाघीडीह सेंट्रल जेल के कक्षपाल ने एक मासूम को बहला-फुसला कर कुकर्म किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों व आसपास के लोगों ने 55 वर्षीय आरोपी संजय कुमार सिंह की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई आरोपी की पत्नी को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार संजय सिंह ने मासूम को बहला-फुसलाकर तीन मंजिला इमारत की छत पर ले जाकर घिनौना कार्य किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार शाम को बच्ची के व्यवहार में बदलाव देखकर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई, जिसमें आरोपी को बच्ची के साथ भालूबासा चौक के पास एक दुकान के सामने जाते हुए देखा गया।

घर से निकाल कर भीड़ ने की पिटाई

फुटेज देखने के बाद परिजन और स्थानीय लोग गुस्से में आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपित की जमकर पिटाई की, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। यह सब मंगलवार देर रात तक चलता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई।

पुलिस जीप पर पथराव, पूर्व सीएम के आवास पहुंचे पीड़िता के परिजन

लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित दंपती को सुरक्षित थाने लाकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

आरोपी जेलकर्मी गिरफ्तार

इसके बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशिष और डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सीतारामडेरा थाना पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया। पुलिस ने बच्ची के परिवार की लिखित शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एमजीएम अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच कराया जा रहा और न्यायालय में उसका बयान भी दर्ज कराया जाएगा। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग आरोपित को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Read Also: गिरिडीह में गैस लीक होने से घर में लगी भीषण आग, 40 हजार नकद समेत 5 लाख की संपत्ति जलकर राख

Related Articles