Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जिले के बरकट्ठा स्थित गोरहर थाना क्षेत्र में बीती रात नकाबपोश अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने यहां सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय की दुकान और घर में घुस कर उन्हें और उनके बेटे को बंधक बना कर करीब छह लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिया।

व्यवसाई व उनके बेटे को मारपीट कर किया जख्मी
जानकारी के अनुसार नकाबपोश अपराधकर्मियों ने पहले दुकान में धावा बोला और सुनील कुमार पांडेय को हथियार का भय दिखा कर ऊपरी तल पर ले गए। वहां उन्हें और उनके बेटे सुमित कुमार पांडेय दोनों को हथियार की नोंक पर बंधक बना कर मारा-पीटा। सुमित कुमार पांडेय को बंदूक की बट से मार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद घर में उत्पात मचाते हुए करीब छह लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा सर्किल इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी व गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को बरकठ्ठा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाकर इलाज कराया। इसके साथ पुलिस ने इस मामले में जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे अपराधी
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने इस घटना को गंभीर मामला बताते हुए कहा कि पुलिस टीम जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जल्द कार्रवाई करे पुलिस : पूर्व विधायक
पूर्व विधायक और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।