हजारीबाग : शहर के मटवारी क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अल्टो कार पुलिस स्टीकर, नीली-लाल बत्ती और सायरन के साथ सड़कों पर दौड़ती नजर आई। स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। यातायात पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही देर में उस गाड़ी को पकड़ लिया और जब्त कर लिया।
जांच में सामने आया कि कार का रजिस्ट्रेशन अमान्य है। वाहन चला रहा युवक इस गाड़ी का उपयोग लोगों में भ्रम और भय फैलाने के मकसद से कर रहा था।
यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि आम नागरिकों द्वारा पुलिस सायरन, बत्ती या प्रतीकों का प्रयोग कानून का गंभीर उल्लंघन है। युवक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि प्रशासन ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा या अपराध होने से पहले ही टल गया।
Read Also: Gorakhpur News: पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, विधायक समेत चार लोग घायल