Home » Hazaribagh News : हजारीबाग में आयरन फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 4 मजदूरों की मौत

Hazaribagh News : हजारीबाग में आयरन फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 4 मजदूरों की मौत

by Rakesh Pandey
Hazaribagh News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक आयरन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा फैक्ट्री में भट्टी फटने के कारण हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फैक्ट्री के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

बंद गेट को खुलवाकर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया, जिससे बाहर जमा लोग और मजदूरों के परिजन आक्रोशित हो उठे।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, गेट खुलवाया गया और घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट किया गया है, ताकि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

प्रशासन और श्रम विभाग जांच में जुटा

विस्फोट की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और श्रम विभाग की टीम फैक्ट्री में जांच के लिए पहुंच गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। फैक्ट्री प्रबंधन से पूछ ताछ शुरू हो गई है।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर उठे सवाल

हादसे के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और श्रमिक सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता और मजदूरों को नियमित सुरक्षा प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता। यह पहला मौका नहीं है जब हजारीबाग या आस-पास के औद्योगिक क्षेत्रों में काम के दौरान हादसा हुआ हो। इससे पहले भी अनियंत्रित सुरक्षा उपायों की वजह से घातक घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

शोक की लहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक और घायल मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read Also- Jamshedpur Alkatra Factory Explosion : जमशेदपुर में अलकतरा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग, गैस रिसाव से कई ग्रामीण बीमार, सड़क जाम

Related Articles