Home » Hazaribagh News : उपायुक्त ने किया कटकमसांडी JSFC गोदाम का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

Hazaribagh News : उपायुक्त ने किया कटकमसांडी JSFC गोदाम का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

Jharkhand News : 24 घंटे में सुधार का अल्टीमेटम, शोकॉज नोटिस जारी। वितरण प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी हो।

by Rakesh Pandey
hazaribagh -news -update-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : जिले के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने रविवार, 22 जून को कटकमसांडी प्रखंड स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम (JSFC) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न के रख-रखाव, वितरण प्रणाली, स्टॉक प्रबंधन, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण में सामने आईं कई गंभीर अनियमितताएं

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि रसायनों (कीटनाशकों) की उपलब्धता और प्रयोग की जानकारी स्पष्ट नहीं थी। स्टॉक रजिस्टर और इनवेंट्री विवरण अद्यतन नहीं थे। गुणवत्ता मानकों का पालन अधूरा पाया गया। फायर फाइटिंग सिस्टम की स्थिति असंतोषजनक थी। स्वच्छता व्यवस्था में भी खामियां मिलीं।

एमओ और एजीएम को मिला शोकॉज नोटिस

इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने उपस्थित एमओ और एजीएम को शोकॉज नोटिस जारी किया और निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर सभी व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए– जिसमें स्टॉक रजिस्टर, रसायनों की उपलब्धता, वितरण पारदर्शिता, आग बुझाने के उपकरण और स्वच्छता शामिल हैं।

लाभुकों तक पारदर्शी और समय पर वितरण पर ज़ोर

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्यान्न की गुणवत्ता और सुरक्षा प्राथमिकता हो। अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के लाभुकों को समय पर और उचित मात्रा में खाद्यान्न मिले। वितरण प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी हो और किसी प्रकार की अनियमितता न हो।

अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई की चेतावनी

उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आगे भी किसी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित पदाधिकारियों पर त्वरित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कौन-कौन थे मौजूद?

उपायुक्त: शशि प्रकाश सिंह
जिला आपूर्ति पदाधिकारी: सुधीर कुमार
अन्य संबंधित अधिकारी

Read Also- Khunti News : CM के निर्देश पर टूटे पुल की जांच करने खूंटी पहुंची जांच टीम, जल्द होगा कारणों का खुलासा

Related Articles