Home » Hazaribagh Theft : हजारीबाग के कटकमदाग में जेवरात सहित 25 लाख की चोरी, पुलिस कर रही पड़ताल

Hazaribagh Theft : हजारीबाग के कटकमदाग में जेवरात सहित 25 लाख की चोरी, पुलिस कर रही पड़ताल

Hazaribagh News: किरण देवी महिला मंडल से जुड़े कार्य के लिए अपने मायके दूधमनिया गई हुई थीं। परिवार के बाकी सदस्य भी काम से बाहर थे।

by Reeta Rai Sagar
Hazaribagh theft case
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh (Jharkhand) : हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 24 के कूद मोहल्ले में स्थानीय महिला मंडल की अध्यक्ष किरण देवी के घर को दिनदहाड़े निशाना बनाया। घटना शुक्रवार की है। बताया गया है कि घर की अलमारी तोड़कर लगभग 25 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहनों के साथ 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया गया।

नई-नवेली बहू को मिले गहने भी ले गए चोर

चोर जितने भी जेवरात लेकर गए उनमें उनकी नई-नवेली बहू को विवाह में मिले कीमती जेवर भी शामिल हैं, जिनका अब तक उपयोग भी नहीं हुआ था। इस घटना के समय किरण देवी महिला मंडल से जुड़े कार्य के लिए अपने मायके दूधमनिया गई हुई थीं। परिवार के बाकी सदस्य भी काम से बाहर थे। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक घर पूरी तरह खाली रहा और इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। रात में जब परिजन घर आए तो घर मे बिखरे सामान को देख पता चला।

मामले का जल्द खुलासा करेगी पुलिस : थाना प्रभारी

घटना की जानकारी मिलते ही को कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच टीम गठित कर दी गई है। मामले का जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि चोरी में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।

मोहल्ले में पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस टीम मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल कर रही है। घर तरुण सिंह का है। वह मूल रूप से टाटीझरिया थाना क्षेत्र के दूधमनिया गांव के निवासी हैं। वे खेतीबाड़ी करते हैं और अपने पैतृक गांव में रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी किरण देवी और छोटा बेटा पंकज सिंह शहर के वार्ड नंबर 24 में रहते हैं।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। इससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। इससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Also Read: Jamshedpur Fire News : मानगो के अल अंसारी अपार्टमेंट में लगी आग से मची अफरातफरी, कारण की जांच कर रही पुलिस

Related Articles

Leave a Comment