Home » Hazaribagh Lake Incident : हजारीबाग में झील में नाव पलटने से युवक की मौत

Hazaribagh Lake Incident : हजारीबाग में झील में नाव पलटने से युवक की मौत

• गोताखोरों और NDRF की टीम कर रही तलाश

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब लोहसिंघना थाना क्षेत्र की झील में एक नाव पलट गई। नाव पर सवार युवक आलेख गौरव पानी में डूब गया और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नाव को झील के बीचों-बीच ले गया था और वहां स्टंट जैसा कुछ कर रहा था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल, नाव पर लेटे युवक की आखिरी झलक

हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आलेख गौरव नाव के बीच लेटे हुए हाथों से नाव को चला रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार युवक को वापस आने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इसी दौरान नाव असंतुलित हो गई और झील में पलट गई, जिसके बाद युवक डूब गया।

स्थानीय गोताखोरों शुरू की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। हजारीबाग सदर सीओ मयंक भूषण भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ को बुलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

एनडीआरएफ की स्थायी तैनाती की मांग

इस घटना के बाद शहरवासियों में गहरा आक्रोश और दुख है। लोगों ने कहा कि हजारीबाग में झीलों और जलाशयों में लगातार डूबने की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यहां एनडीआरएफ की स्थायी टीम तैनात होनी चाहिए ताकि आपात स्थिति में तुरंत बचाव कार्य शुरू किया जा सके।

युवक की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि

डूबे युवक की पहचान आलेख गौरव के रूप में हुई है, जो कोर्रा बाबूगांव का रहने वाला था। वह पेशे से स्टेशनरी की दुकान चलाता था और इलाके में एक संवेदनशील और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। हादसे के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles