Home » Hazaribagh Loot : दवा लोडेड पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन सहित 21 हजार बरामद

Hazaribagh Loot : दवा लोडेड पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन सहित 21 हजार बरामद

Jharkhand News Hindi: राहुल सिंह (20), इटखोरी चतरा निवासी शिवम कुमार (30)  और अविनंदन चौधरी (33) गिरफ्तार, ब्रेज़ा कार, लूटा गया मोबाइल फोन और 21 हजार 300 नकद, दवा लोडेड पिकअप वैन बरामद

by Geetanjali Adhikari
Hazaribagh Loot News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh (Jharkhand): हजारीबाग पुलिस ने चौपारण थाना क्षेत्र में हुई दवा से लदी पिकअप वैन लूटकांड की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अपराधियों में चौपारण बोड़सीधिया निवासी राहुल सिंह (20), इटखोरी चतरा निवासी शिवम कुमार (30)  और अविनंदन चौधरी (33) शामिल है। इनके पास से ब्रेज़ा कार, लूटा गया मोबाइल फोन और 21 हजार 300 नकद, दवा लोडेड पिकअप वैन बरामद किया गया है।

ओवरटेक कर लूट की वारदात को दिया अंदाज

दरअसल, पटना ट्रांसपोर्ट नगर से रांची जा रही दवा लोडेड पिकअप वैन (संख्या बीआर 01 जीएल-8677) को चौपारण घाटी के पास गुरुवार करीब एक बजे अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद उन्होंने चालक को मारपीट कर वाहन और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी अभियान शुरू किया गया।

बयान के आधार पर दो युवक और पकड़ाए

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल सिंह को काले रंग की ब्रेज़ा कार (जेएच 02 बीटी 7723) के साथ चौपारण रोड से गिरफ्तार किया। उसके बयान के आधार पर वारदात में शामिल रहे दो अन्य युवक अविनंदन चौधरी और शिवम कुमार को भी पकड़ा गया।

Read Also: Seraikela News : सरायकेला में 14 लाख की नकली अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Related Articles

Leave a Comment