Home » Hazaribagh News Today : संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैल गई सनसनी, दुख और आक्रोश का माहौल

Hazaribagh News Today : संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैल गई सनसनी, दुख और आक्रोश का माहौल

by Rakesh Pandey
body
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिला में इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोदी पोखर स्थित बुढ़िया मंदिर के पास शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में एक शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परासी गांव निवासी राजेश पांडेय (पिता गोविंद पांडेय) के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही इचाक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भेज दिया। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया।

लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इचाक के थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

इधर, घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दुख और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles