Home » Hazaribagh Murder : नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, पति समेत पूरा ससुराल पक्ष फरार

Hazaribagh Murder : नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, पति समेत पूरा ससुराल पक्ष फरार

Jharkhand news Hindi: मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर सरिता को कर रहे थे परेशान

by Geetanjali Adhikari
Hazaribagh Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले में दहेज उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार को ईचाक थाना क्षेत्र के फुरका गाँव में एक नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद किया गया है। मृतका की पहचान सरिता कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी लगभग 15 महीने पहले हुई थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर ईचाक पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।

मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर सरिता को लगातार परेशान किया जा रहा था। परिजनों के अनुसार, छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था और कई बार पंचायत के माध्यम से समझौता भी कराया गया था, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

पति पवन यादव समेत पूरा परिवार फरार

मायके पक्ष का सीधा आरोप है कि बुधवार रात सरिता की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मृतका के पति पवन यादव सहित पूरा ससुराल का परिवार घर से फरार है। सरिता के मायके वालों ने ईचाक थाने में पति पवन यादव, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है।

आरोपियों की गिफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

ईचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा, जो जाँच की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ग्रामीणों ने घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Focus keyphrase: Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला उपचुनाव में ‘धन बल नहीं, जनबल’ की होगी जीत : पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर

Related Articles

Leave a Comment