82
Hazaribagh (Jharkhand): हजारीबाग पुलिस ने ओकनी देवी मंडप के पास अर्धनिर्मित मकान से सोमवार को एक शव बरामद किया है। शव की पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।
मानसिक रूप से था परेशान
जानकारी के मुताबिक, मृतक रोहित कुमार ओकनी निवासी बताया गया है। वह दुर्गा पूजा से लापता था। वह ऑटो चालक था और मानसिक रूप से परेशान भी था।
परिजनों ने हत्या का किया जिक्र
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव छुपाने का जिक्र पुलिस से किया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

