Home » Hazaribagh Crime News : लूट का LIVE प्लान : पेट्रोल पंप मैनेजर की रेकी कर बदमाशों ने मारी गोली, ले उड़े 2.90 लाख

Hazaribagh Crime News : लूट का LIVE प्लान : पेट्रोल पंप मैनेजर की रेकी कर बदमाशों ने मारी गोली, ले उड़े 2.90 लाख

Jharkhand Hindi News : पुलिस घटना स्थल और पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।

by Rakesh Pandey
firing incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना में, अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मैनेजर को निशाना बनाया और उनसे करीब 2.90 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। यह घटना शुक्रवार की रात उस समय घटी जब मैनेजर अवधेश कुमार उन रुपये को पेट्रोल पंप मालिक के घर देने जा रहे थे। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए फौरन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Sheikh Bhikhari Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Hazaribagh Crime News : पेट्रोल पंप मैनेजर पर जानलेवा हमला

हजारीबाग के खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार रात में करीब 2 लाख 80 से 90 हजार रुपये का कलेक्शन लेकर पेट्रोल पंप मालिक के घर जा रहे थे। तभी नमस्कार चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से अवधेश कुमार अपनी बाइक से गिर गए और उनके हाथ में गंभीर चोट लग गई। इस बीच, अपराधी मौके का फायदा उठाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

Hazaribagh Crime News : पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

सूचना मिलते ही बड़ा बाजार थाना पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले मैनेजर की रेकी की थी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध लोग पंप के आसपास घूमते हुए देखे गए थे। पुलिस अब घटना स्थल और पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।

Read Also- Jamshedpur Crime News : आदित्यपुर में थाना के पास सब-इंस्पेक्टर का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment