Home » Jharkhand Road Accident : हरिहर धाम के पास वैन पलटी, 10 घायल, जांच में जुटा प्रशासन

Jharkhand Road Accident : हरिहर धाम के पास वैन पलटी, 10 घायल, जांच में जुटा प्रशासन

Jharkhand Hindi News : हादसे के बाद स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए

by Rakesh Pandey
jharkhand Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले से गिरिडीह की ओर जा रही एक पिकअप वैन आज सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहर धाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में महाराष्ट्रियन कॉलोनी, हजारीबाग के निवासी सवार थे, जो व्यापारिक कार्य के लिए गिरिडीह जा रहे थे। हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

Jharkhand Road Accident : बगोदर सड़क हादसा, हरिहर धाम के पास दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। अन्य घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार हजारीबाग सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

Jharkhand Road Accident : पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। प्रशासन ने घटनास्थल पर तैनाती बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also- Jamshedpur News : पोटका में तेज रफ्तार पिकअप वैन मकान से टकराई, बड़ा हादसा टला, परिवार बाल-बाल बचा

Related Articles

Leave a Comment