Home » Hazaribagh Police Alert : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहनों की जांच

Hazaribagh Police Alert : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहनों की जांच

Jharkhand News Hindi: किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को बिना जांच के आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी

by Geetanjali Adhikari
Hazaribagh Police Alert
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh (Jharkhand): बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हजारीबाग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। झारखंड-बिहार सीमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बिहार के सीमावर्ती गया जिला पुलिस के साथ एक विशेष बैठक हुई। बैठक में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया गया। चौपारण क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस बल तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से सीमा क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि बिहार में चुनावी माहौल को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। हजारीबाग जिला पुलिस सीमावर्ती इलाकों में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए तैयार है। शराब,  अवैध पैसे और असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को बिना जांच के आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चौपारण के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर पुलिस की चेकिंग बढ़ा दी गई है।

Read Also: Hazaribagh Loot : दवा लोडेड पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन सहित 21 हजार बरामद

Related Articles

Leave a Comment