- पुलिस ने अपराधकर्मियों के पास से एक देशी पिस्टल, आठ जिंदा गोली, एक बाइक व छह मोबाइल फोन बरामद किया है…
Hazaribag (Jharkhand) : हजारीबाग जिले के बरकठा थाना पुलिस ने ग्रामीण डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नावेद खान उर्फ गोलू खान, सलमान अंसारी, अबूल अंसारी, अफसर अंसारी, आलोक कुमार और सत्यम कुमार शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, आठ जिन्दा गोली, एक मोटरसाईकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किया है।
10 लाख मांगी गई थी रंगदारी, नहीं देने पर पार्किंग में गोलीबारी
विगत 30 अक्टूबर की रात डॉक्टर गुलाम रबानी को मोबाइल नं0-6291285513 से उनके मोबाइल पर फोन कर रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। उसके बाद विगत 06 नवंबर को गुलाम के घर की पार्किंग में खड़े वाहन पर गोली मारी गई थी। इस संबंध में बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
बरकट्ठा थाना एवं गोरहर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। ताकि, मामले का खुलासा करते हुए अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जा सके। बरकट्ठा थाना एवं गोरहर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
अपराधियों ने टाटीझरिया में भी मांगी थी रंगदारी
छापेमारी के दौरान मामले में शामिल सभी अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं आठ जिन्दा गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अपराधियों ने टाटीझरिया थाना अंतर्गत भी इसी मोबाइल नंबर से ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी है।
Read Also: Jamshedpur Fire : कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

