Home » डीआईजी आवास में तैनात जवान की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

डीआईजी आवास में तैनात जवान की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

by The Photon News Desk
Hazaribagh Suicide
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग/Hazaribagh Suicide: हजारीबाग के डीआईजी आवास में तैनात जिला पुलिस के 31 वर्षीय जवान विकास कुमार की गोली लगने से मौत हो गई है। वह संतरी ड्यूटी में था, उसकी हत्या हुई है उसने आत्महत्या कर ली इसकी जांच की जा रही है। गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना 8 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सुबह 7 बजे से उसकी ड्यूटी लगी थी।

अन्य जवान अपनी दिनचर्या में लगे थे। तभी गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी। ऐसे में अन्य तैनात सुरक्षा कर्मी बाहर आए । देखा की वह खून से लथपथ है और सड़क पर गिरा हुआ है। उसके माथे से खून बह रहा था। आनन फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

31 वर्षीय विकास कुमार जिला पुलिस बल का जवान था। जिसके पिता का नाम राजेश कुमार है । विकास हजारीबाग के ही झरपो का रहने वाला है। 2017 से वह डीआईजी आवास पर ही अपनी सेवा दे रहा था। उससे अब तक शादी नहीं हुई है।

इस घटना पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री उपेन्दर नाथ मिश्रा ने कहा कि यह घटना डीआईजी आवास के सामने हुई है। वह डीआईजी आवास सुरक्षा में तैनात थे। घटना के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि बेहद गर्मी होने एक कारण हो सकता है कि वो गिर गए हों और राइफल उस दौरान दब गया हो। जिससे ये घटना घटी है। गोली माथे में लगी है और दूसरी ओर पार कर गई। वहीं उन्होंने विभागीय छुट्टी नहीं मिलने बात को भी नकार दिया है। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे छुट्टी नहीं मिलना भी बताया जा रहा है।

Hazaribagh Suicide: घटना के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह

पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। इस पूरे मामला की जाँच की बात भी कही है। मृतक के परिजन कहते हैं की बहुत ही बेहतर तरीके से काम चल रहा था। आखिर गोली कैसे चल गया इसकी जानकारी नहीं है। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

यह पहली घटना नहीं है की जब कोई सुरक्षा कर्मी खुद को बोली मार रही हो । एक ओर यह मामला आत्महत्या की ओर इशारा कर रहा है तो दूसरी ओर संगठन इसे घटना बता रहे है। मामले की तहकीकात होगी और उसके बाद ही खुलासा होगा।

READ ALSO : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: प्रज्वल पार्टी से सस्पेंड, JDS कोर कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला

Related Articles