HAZARIBAGH (JHARKHAND): जिले के होनहार तैराकों का चयन आगामी 15वीं राज्य स्तरीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया का आयोजन हजारीबाग तैराकी संघ द्वारा डीपीएस स्कूल के स्विमिंग पूल में किया गया, जिसमें जिले भर से 80 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
12-13 जुलाई को होगी प्रतियोगिता
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आगामी 12 और 13 जुलाई को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। इसमें हजारीबाग से चयनित प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। टाइम ट्रायल को चार आयु वर्गों में विभाजित किया गया था। ग्रुप-I (15 से 17 वर्ष), ग्रुप-II (13 से 14 वर्ष), ग्रुप-III (11 से 12 वर्ष) और ग्रुप-IV (8 से 10 वर्ष)। इस चयन में 60 लड़कों और 20 लड़कियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अनुशासित और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया।
एंजेल्स स्कूल का रहा सहयोग
कार्यक्रम की सफलता में एंजेल्स स्कूल की निदेशिका निशा जयसवाल का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने डीपीएस स्कूल का स्विमिंग पूल खिलाड़ियों के अभ्यास और चयन हेतु उपलब्ध कराया। चयन प्रक्रिया के आयोजन में हर्ष अजमेरा ने अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह ने सचिव और मनु कुमार राणा ने मुख्य रेफरी की भूमिका निभाई। तकनीकी संचालन में गणपति राम, रविंद्र कुमार, बाबूलाल राम, गौरव कुमार, कौशल कुमार, ऋतिक राणा, सत्यम कुमार, हर्षित कुमार, ऋषि राणा और कुमकुम कुमारी की अहम भूमिका रही। चयन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। हजारीबाग तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाएंगे और हजारीबाग का नाम रोशन करेंगे।