Jamshedpur News : झारखंड के 12वीं पास युवाओं के लिए IT सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर आ गया है। झारखंड सरकार और HCL Tech के बीच हुए MOU के तहत ‘टेक बी’ (TechBee) प्लेसमेंट लिंक्ड प्रोग्राम में युवाओं को न केवल ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि सफल प्रशिक्षण के बाद नौकरी भी दी जाएगी।
जून 2025 में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और HCL Tech की सहयोगी इकाई HCL TCS के बीच हुए समझौते के तहत यह 12 महीने का विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसमें वे छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 2024 या 2025 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
योग्यता मानदंड
- CBSE/ICSE बोर्ड में न्यूनतम 70% अंक
- JAC बोर्ड में न्यूनतम 60% अंक
- IT रोल के लिए गणित/बिजनेस मैथ्स में न्यूनतम 60 अंक
- गैर-गणित विद्यार्थी Associate (DPO) रोल के लिए पात्र
- विज्ञान, कला व वाणिज्य के छात्र शामिल हो सकते हैं
- ITI, डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी पात्र नहीं
ट्रेनिंग और स्टाइपेंड
चयनित छात्रों को 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग (लखनऊ, नोएडा, मदुरई, विजयवाड़ा) और अगले 6 महीने का प्रशिक्षण (नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, नागपुर) दिया जाएगा। आवासीय प्रशिक्षण के बाद ₹10,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर HCL में नौकरी और उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
सेलेक्शन कैम्प का शेड्यूल
- 19 अगस्त 2025 : घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया)
- 20 अगस्त 2025 : बीपीएम +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर (जमशेदपुर)
- 21 अगस्त 2025 : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (गर्ल्स), साकची, जमशेदपुर (पोटका, पटमदा, बोड़ाम)
समय: सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक रिपोर्ट करें
जरूरी दस्तावेज (सॉफ्ट कॉपी/फोटोकॉपी):
- मोबाइल नंबर और वैध ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- 10वीं का अंक पत्र
- 12वीं का अंक पत्र
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक:
https://registrations.hcltechbee.com/
संपर्क नंबर:
- अभिषेक गर्ग : 7992345302
- अभिषेक कुमार : 9905252292
- मनाबिंदु साहा : 9733870779
- राजा कुणाल : 9123117130
चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है, किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।