Home » RIMS HEALTH MINISTER NEWS: रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रबंधन को दी चेतावनी, लापरवाही किसी हाल में नहीं की जाएगी बर्दाश्त

RIMS HEALTH MINISTER NEWS: रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रबंधन को दी चेतावनी, लापरवाही किसी हाल में नहीं की जाएगी बर्दाश्त

by Vivek Sharma
HEALTH MINISTER RIMS INSPECTION
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को रिम्स पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बुंडू में हुए सड़क हादसे के घायलों से मिले। इसके बाद उन्होंने रिम्स का निरीक्षण भी किया। मरीजों से बात करने के बाद उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन को चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बाहर से दवा खरीदने के मामले में नाराजगी जताई।

वहीं घायलों से मिलकर उनका हालचाल लिया और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, साथ ही घायलों को व्यक्तिगत स्तर पर मदद भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।

जनता की सेवा के लिए हॉस्पिटल

हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के दौरान व ब्लड बैंक, वार्ड और दवा वितरण केंद्र भी पहुंचे। उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिम्स निदेशक और सुपरिंटेंडेंट को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि आपको बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए परिणाम भी बड़े चाहिए। मैं संसाधन उपलब्ध करा रहा हूं।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हॉस्पिटल में स्वच्छता, दवा आपूर्ति और मरीजों की शिकायतों के निपटारे में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, अधिकारियों का आरामगाह नहीं। इसलिए वार्डों में अधिकारी घूमते रहे और मरीजों को देखें कि उन्हें क्या परेशानी हो रही है।

प्राइवेट हॉस्पिटलों पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री ने प्राइवेट हॉस्पिटलों की मनमानी पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल 4-5 लाख रुपये वसूलने के बाद मरीज को रिम्स भेज देते हैं, जो गंभीर अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे हॉस्पिटलों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। जिससे कि कोई भी गरीब मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे।

मेडिकल कालेजों में हाईटेक इक्विपमेंट्स

डॉ. इरफान अंसारी ने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में हाई-टेक इक्विपमेंट्स की खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जिससे जांच और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक और विश्वसनीय बनाना मेरा संकल्प है। वहीं चाईबासा की घटना पर बोलते हुए उन्होंने राजनीतिक साजिश की आशंका जताई और कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है। उन्होंने इनडोर में इलाज करा रहे मरीजों से फीडबैक भी लिया।

ये भी कहा स्वास्थ्य मंत्री ने

  • रिम्स में डायरेक्टर से परमिशन लिए बिना मीडिया कर्मियों को नहीं मिलेगी इंट्री
  • डायरेक्टर को इमरजेंसी व वार्डों से जानकारी लेने का निर्देश, बाहरी दवा लिखने वाले डॉक्टरों को करें चिन्हित
  • डॉक्टरों से महंगी दवा लिखने के बजाय सस्ती दवा लिखने की अपील
  • ट्रामा सेंटर में 120 बेड की कैपेसिटी से ज्यादा मरीजों का हो रहा इलाज

स्वास्थ्य मंत्री ने SBMCH का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष और ओपीडी का बारीकी से निरीक्षण किया। कई जगहों पर अव्यवस्था और लापरवाही देख नाराजगी जाहिर की।  उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सरकारस्वास्थ्य मंत्री ने SBMCH का किया निरीक्षण, सुपरिटेंडेंट और सिविल सर्जन को लगाई फटकारस्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष और ओपीडी का बारीकी से निरीक्षण किया। कई जगहों पर अव्यवस्था और लापरवाही देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। यदि जिलों के अधिकारी और कर्मचारी समय पर सुधार नहीं करेंगे तो कार्रवाई अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पार्किंग व्यवस्था पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को पार्किंग की उचित सुविधा मिलनी चाहिए। ब्लड बैंक में देखा कि कई मशीनें पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी हैं। जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। जल्द ही नई तकनीक की अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। जिससे ब्लड बैंक की कार्यक्षमता बेहतर होगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री से शेख भिखारी की प्रतिमा लगाने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की प्रतिमा लगती है क्या। यदि जनता की यह मांग है तो सरकार इस पर विचार करेगी। मेरा उद्देश्य केवल अस्पताल की स्थिति देखना और बेहतर बनाना है। बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि यह राजनीतिक विषय है। चुनाव समाप्त होने के बाद पार्टी की बैठक बुलाकर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने की दिशा में काम कर रही है।

सरकार कर रही प्रयास

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। यदि जिलों के अधिकारी और कर्मचारी समय पर सुधार नहीं करेंगे तो कार्रवाई अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पार्किंग व्यवस्था पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को पार्किंग की उचित सुविधा मिलनी चाहिए।

ब्लड बैंक में देखा कि कई मशीनें पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी हैं। जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। जल्द ही नई तकनीक की अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। जिससे ब्लड बैंक की कार्यक्षमता बेहतर होगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री से शेख भिखारी की प्रतिमा लगाने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की प्रतिमा लगती है क्या। यदि जनता की यह मांग है तो सरकार इस पर विचार करेगी। 

मेरा उद्देश्य केवल अस्पताल की स्थिति देखना और बेहतर बनाना है। बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि यह राजनीतिक विषय है। चुनाव समाप्त होने के बाद पार्टी की बैठक बुलाकर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने की दिशा में काम कर रही है। 

READ ALSO: RANCHI GURU NANAK JAYANTI NEWS: गुरुनानक जयंती को लेकर 3 नवंबर को निकलेगी शोभा यात्रा, ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव


Related Articles