Home » RANCHI GURU NANAK JAYANTI NEWS: गुरुनानक जयंती को लेकर 3 नवंबर को निकलेगी शोभा यात्रा, ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव

RANCHI GURU NANAK JAYANTI NEWS: गुरुनानक जयंती को लेकर 3 नवंबर को निकलेगी शोभा यात्रा, ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव

RANCHI NEWS:3 नवंबर को गुरुनानक सतसंग शोभा यात्रा के दौरान रांची में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन, भारी व छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर 3 नवंबर को गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए रांची जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। वहीं गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है। 3 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। इन वाहनों को केवल रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा नो-इंट्री का पूर्ववत समय भी लागू रहेगा।

यहां पर होगी पार्किंग

गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा के समय दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक रंची वासियों से अपील है कि शोभा यात्रा रूट बिड़ला मैदान, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर रोड, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वूल हाउस कट, उदू लाईब्रेरी कट, रतन पीपी चौक और सुजाता चौक रूट में आवागमन हेतु कम से कम उपयोग करें। गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि अपने-अपने वाहनों को रामविलास पेट्रोल पम्प के बगल सुरजीत मोटर (पंजाबी) गैरेज और रामविलास पेट्रोल पम्प के सामने शारदा नंद बाल मंदिर स्कूल में पार्किंग कर सकते है।

ऐसा रहेगा रूट प्लान

  • दोपहर 3 बजे से रात 12:00 बजे तक सभी छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में रेडियम चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, रतन सिनेमा पी.पी. होते हुए सुजाता चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
  • दोपहर 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक रेडियम चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक तक, सर्जना चौक, रतन पीपी होते हुए सुजाता चौक तक सभी प्रभार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डायवर्ट और स्टॉप किया जा सकता है।
  • दोपहर 2 बजे गुरूनानक सत्संग शोभा यात्रा के समाप्ति तक पिस्का मोड से मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर, न्यू मार्केट चौक, किशोरी बाबू चौक, महावीर चौक, शहीद चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • सुबह 10 बजे से शाम 17 बजे तक मेट्रो गली से बिड़ला मैदान तक सभी प्रकार के वाहनों का (केवल गुरूनानक सतसंग शोभा यात्रा में शामिल वाहनों को छोड़कर) परिचालन वर्जित रहेगा।
  • शाम 5 बजे तक सुजाता चौक से गुरूनानक पब्लिक स्कूल पीपी कम्पाउण्ड तक गुरूनानक सतसंग शोभा यात्रा की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  • गुरूनानक सतसंग शोभा यात्रा के मद्देनजर सुजाता चौक से मेन रोड की और जाने वाले वाहन चालक रतन पीपी से दाये मुड़कर कर्बला चौक होते हुए अपने गंतव्य की और जा सकेगें।


Related Articles

Leave a Comment