रांची : Heavy Rain in Ranchi : झारखंड की राजधनी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं भारी बरसात की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को राजधानी में तैनात कर दिया गया है। कई इलाकों में पानी मे फंसे दर्जनों लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया है।
Heavy Rain in Ranchi : भारी बारिश के चलते पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त
राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश की वजह से हर तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हरमू नदी, स्वर्णरेखा नदी सहित शहर के दर्जनों नाले उफान पर हैं। वहीं राजधानी के अधिकतर सड़कों पर पानी भरा पड़ा है। रांची में मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, पंडरा, मोरहाबादी और खेल गांव जैसे इलाकों में स्थिति काफी ज्यादा खराब है।
तेज पानी की वजह से कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुस गया है। इसके साथ ही पार्किंग में खड़े कई वाहनों के अंदर भी पानी चला गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को भी भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में लोगों को हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी गईहै। इसके साथ ही एनडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस विभाग को भी अलर्ट किया गया है।
वहीं रांची के दीपाटोली की बात करें तो वहां हालात काफी ज्यादा खराब दिख रहा है। दीपाटोली स्थित रोड नंबर पांच में पचास से अधिक घरों में पानी घुस गया है, जिसमें 100 से अधिक लोग फंसे हुए थे। पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को फील्ड में उतारा गया है। एनडीआरएफ की टीम बोट की सहायता से घरों और सड़क पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है। बता दें कि एनडीआरएफ ने 35 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर लिया है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं।