Home » HEC NEWS: एचईसी संकट पर ट्रेड यूनियन हुए एकजुट, जानें क्या होगा 10 दिसंबर को

HEC NEWS: एचईसी संकट पर ट्रेड यूनियन हुए एकजुट, जानें क्या होगा 10 दिसंबर को

by Vivek Sharma
हटिया मजदूर यूनियन
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचईसी) के भविष्य को लेकर बढ़ते आर्थिक संकट और अनिश्चितताओं के बीच विभिन्न मजदूर संगठन एकजुट हो गए है। इसे लेकर रविवार को हटिया मजदूर यूनियन के नेतृत्व में धुर्वा स्थित कार्यालय में संयुक्त बैठक की गई। जिसमें आंदोलन को लेकर रूप रेखा तय की गई। वहीं सभी यूनियन से इसमें समर्थन मांगा गया। इस दौरान एचईसी को बंद होने से बचाने, ठेका श्रमिकों की बहाली और बकाया वेतन भुगतान सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिसंबर को शाम 5 बजे हटिया मजदूर यूनियन कार्यालय में सभी यूनियनों के अध्यक्ष और महामंत्री की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक होगी। इसमें आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।

मानसिक तनाव से गुजर रहे कर्मचारी

हटिया मजदूर यूनियन के भवन सिंह ने कहा कि एचईसी बंद होने की चर्चा से कर्मचारी मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगों की अंतिम सूची तैयार कर सरकार और प्रबंधन के समक्ष रखी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कंपनी की खराब वित्तीय स्थिति, प्रबंधन की निष्क्रियता और निजीकरण की आशंकाओं को सभी यूनियनों ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एचईसी के निजीकरण, विक्रय या बंद करने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

पांच मांगों पर बनी सहमति

बैठक में पारित संयुक्त प्रस्ताव के अनुसार पांच प्रमुख मांगों पर सर्वसम्मति बनी। जिसमें एचईसी को बंद करने या बेचने के प्रस्ताव पर तत्काल रोक, उच्चस्तरीय सरकारी हस्तक्षेप, प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर वार्ता, श्रम संहिता का विरोध और लंबित वेतन का भुगतान व ठेका श्रमिकों की बहाली शामिल थी। मौके पर एटक सहित विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: राजद संसदीय बोर्ड ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, प्रमंडल व जिला स्तर पर होंगे प्रभारी नियुक्त

Related Articles