Home » RANCHI NEWS: एचईसी कर्मचारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन, मांगा बकाया वेतन

RANCHI NEWS: एचईसी कर्मचारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन, मांगा बकाया वेतन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) के कर्मचारियों ने सोमवार को लंबित वेतन और भत्तों की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन, ज्ञापन और अधिकारियों से गुहार जैसे कई प्रयास किए, लेकिन सरकार व प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मजबूरी में उन्हें अब सड़क पर उतरकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा है।

महीनों से लंबित है वेतन

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कई महीनों से लंबित वेतन का भुगतान, बकाया भत्ते, भविष्य निधि (पीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) जैसी सुविधाओं की बहाली शामिल है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आमरण अनशन और राजधानी में जुलूस निकालने जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।

बता दें कि एचईसी एक समय देश का प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम था। लेकिन वित्तीय संकट और प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। कर्मचारियों का यह अर्धनग्न प्रदर्शन उनकी हताशा और आक्रोश को दर्शाता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment