Home » Helicopter Crash in Kedarnath : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, इस तरह बचीं जान

Helicopter Crash in Kedarnath : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, इस तरह बचीं जान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Helicopter Crash in Kedarnath : केदारनाथ में शनिवार को एयरलिफ्ट किए जा रहे, एक हेलीकॉप्टर के संतुलन बिगड़ने जाने पर, पायलट द्वारा उसे घाटी में ही ड्रॉप कर दिया गया। इससे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह घटना केदारनाथ के पास भीमबली की है। वायुसेना के विमान के पायलट ने आपात स्थिति को देखते हुए हेलीकॉप्टर को लिनचोली के नजदीक थारू कैंप घाटी में ड्रॉप कर दिया।

Helicopter Crash in Kedarnath: वायु सेवा के पायलट ने दिया सूझबूझ का परिचय

केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की यह घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की है। जब घाटी में पहले से खराब एक हेलीकॉप्टर को वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-17 की सहायता से एयरलिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी एयरलिफ्ट किए जा रहे, हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा। जिसके कारण एयरलिफ्ट कर रहे, हेलीकॉप्टर को भी क्षति पहुंचने की संभावना थी। अपनी तत्परता एवं सूझबूझ दिखाते हुए पायलट ने उस एयरक्राफ्ट को वहीं नजदीकी घाटी में गिरा दिया।

Helicopter Crash in Kedarnath: क्यों किया जा रहा था विमान को एयरलिफ्ट

इससे पूर्व 24 मई को केस्ट्रल एविएशन का 6 यात्रियों से भरा विमान, केदारनाथ घाटी मैं लैंडिंग से पूर्व ही हवा में असंतुलित हो गया था। इसके बाद से ही हेलीपैड पर इसे रिपेयरिंग के लिए रखा गया था।

Helicopter Crash in Kedarnath: नहीं हुई जान माल की हानि

जिस एयरक्राफ्ट को एयरलिफ्ट करके, रिपेयरिंग के लिए वायुसेना के विमान द्वारा ले जाया जा रहा था, उसमें किसी भी यात्री अथवा चालक दल के उपस्थित न होने के कारण जान- माल की कोई क्षति नहीं हुई। पायलट की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ, अन्यथा एयरलिफ्ट कर रहा विमान भी क्षतिग्रस्त हो सकता था। घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम ने घाटी में विमान के मलबे के आसपास खोज अभियान चलाया।

Read Also-Cyclone Asna News : कच्छ की खाड़ी में उठा चक्रवात आसना, गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश

Related Articles