Home » Gorakhpur News: ट्रैफिक नियमों में बदलाव, 10 मार्च से लागू होगी पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता

Gorakhpur News: ट्रैफिक नियमों में बदलाव, 10 मार्च से लागू होगी पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता

एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि इस नियम के तहत हेलमेट न पहनने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।

by Anurag Ranjan
Gorakhpur News: ट्रैफिक नियमों में बदलाव, 10 मार्च से लागू होगी पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। शहर के सोनौली हाईवे पर महुआतर तक नो इंट्री की सीमा बढ़ाई जा रही है। अब, सोमवार रात से बरगदवां के बजाय सभी भारी वाहन महुआतर में रोके जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति को कम करना है।

इसके अलावा, 10 मार्च से गोरखपुर में बाइक पर पीछे बैठने वाले सभी सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने इस नियम को लागू करने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है और इसके बारे में जानकारी शहरभर में आइटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से दी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अगर बाइक पर पीछे बैठा सवारी हेलमेट नहीं पहनेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने इस नियम को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और बाइक सवारों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया है। एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि इस नियम के तहत हेलमेट न पहनने पर चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।

सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री

इसके अलावा, गोरखपुर में सोनौली हाईवे पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री का समय तय है। अब, सोमवार से यह व्यवस्था बदलते हुए महुआतर तक भारी वाहनों को रोका जाएगा, ताकि बरगदवां में होने वाली जाम की समस्या से राहत मिल सके।

1044 वाहनों का पुलिस ने किया चालान

हाल ही में एक जांच अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने 1044 वाहनों का चालान किया और 44000 रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े आठ वाहनों को भी यार्ड में भेज दिया। साथ ही, चौराहों और तिराहों पर ठेले लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी और अतिक्रमण हटवा दिया।

Read Also: LATTHAMAR HOLI BARSANA : विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली आज : बरसाने की रंगीली गलियों में हुरियारे और राधा बनी गोपियां बरसाएंगी प्रेम लट्ठ

Related Articles