Home » महिलाओं को सम्मान देती है हेमंत सरकार : कल्पना सोरेन

महिलाओं को सम्मान देती है हेमंत सरकार : कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने रैली को संबोधित करते हुए बताया है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड की महिलाओं के हित में काम किया है और यही वजह है कि पूरे स्टेट की महिलाएं उनके सपोर्ट में हैं।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटमदा में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में कल्पना ने की चुनावी सभा, विपक्षी दलों पर साधा निशाना

पटमदा (जमशेदपुर) : झारखंड की सत्ता में एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में खड़े होने का ऐलान करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने महिलाओं के लिए किए गए सुधारों की सराहना की। गोबरपुसी गांव में आयोजित एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। आज हर माता-बहन, चाची, दादी और नानी इस सरकार के साथ खड़ी है।”

महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं

कल्पना सोरेन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि झारखंड सरकार ने महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत, हर महिला को एक हजार रुपये प्रति माह देने का काम हेमंत सरकार ने किया है। इससे हमारी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं,” कल्पना ने कहा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए बिजली बिल माफ करने की योजना लागू की है, साथ ही दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए गए हैं।

विपक्ष पर हमला

सोरेन ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे झारखंड के लोगों को बरगलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन जनता को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए। “हमारी सरकार जनता के बीच काम कर रही है, जबकि विपक्षी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।

चुनावी जीत का आह्वान

विधायक ने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा, “13 नवम्बर को तीर-धनुष छाप पर बटन दबाकर झामुमो के प्रत्याशी मंगल कालिंदी को जीत दिलाएं। यह चुनाव हमारी संस्कृति, सभ्यता और सम्मान की रक्षा करने का चुनाव है।”

झारखंड की सांस्कृतिक पहचान

कल्पना सोरेन ने सभा में झारखंड की भाषा, संस्कृति और सभ्यता का भी जिक्र किया और कहा, “हमारी संस्कृति और सभ्यता किसी से छिपी नहीं है, और हमें इस पर गर्व है। यह हमारी पहचान है, और हम इसे हमेशा बनाए रखेंगे।”

विधायक कल्पना सोरेन ने इस सभा के माध्यम से झारखंड की मौजूदा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने राज्य सरकार की लोक कल्याए से जुड़ी योजनाओं को विस्तार से बताया और जनता से आह्वान किया कि वे 13 नवम्बर को वोट देकर झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी की जीत सुनिश्चित करें।

Related Articles