Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद सोमवार देर रात इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी (समन्वय) विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया।
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा अब इन दोनों विभागों का भी कार्यभार देखेंगे। इससे पहले ये विभाग शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पास थे।
इस फैसले के साथ अब झारखंड में शिक्षा सुधार, स्कूली प्रबंधन और निबंधन व्यवस्था सीधे मुख्यमंत्री के अधीन होगी।