गुरुग्राम: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन का हालचाल जानने के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे।
चार दिन पूर्व मंत्री हफीजुल हसन की हृदय की सर्जरी इसी अस्पताल में हुई थी। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पारंपरिक आदिवासी देवता मरांग बुरू से की।
मंत्री ने पूछा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल
इस मुलाकात के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि “बाबा के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है और मरांग बुरू की कृपा से वे जल्द ही घर लौटेंगे।”
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी पहुंचे थे हालचाल लेने
मंत्री हफीजुल हसन की सफल सर्जरी के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने भी हफीजुल हसन के बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र रिकवरी की कामना की।
Also Read: Jharkhand-Bihar News: पूर्णिया हत्याकांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान अंसारी ने जताई चिंता, कहा-यह मानवता पर कलंक