ऑटो डेस्क/मुंबई : हीरो मोटर अपनी नई मॉडल की karizma बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। यह 20 सालों तक मार्केट में राज कर चुकी है, अब इसे अपडेट कर नए वर्जन में लाया जा रहा है।
आइए हम आपको बताते हैं इस नई बाइक के बारे में -:
कब लांच होगी karizma बाइक. Hero karizma एक बार फिर से भारतीय बाज़ार में एंट्री के लिए तैयार है। यह बाइक एक नए अवतार में आएगी। इसे 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
साल की शुरुआत में कंपनी ने इस बाइक के लिए karizma XMR210 को ट्रेडमार्क करवाया था। हाल ही में इस बाइक का पेटेंट डिज़ाइन भी सामने आया था। कंपनी का यह मॉडल प्रोडक्शन में है।
मिल सकते हैं ये एडवांस फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से देखा जाए तो अपकमिंग Karizma XMR 210 एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एक स्प्लिट सीट, ऊंचे हैंडलबार, कूल टेल सेक्शन और एक बेहतरीन एक्जॉस्ट नोट से लैस हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस अपकमिंग मॉडल की कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी जल्द ही इसके बारे में खुलासा कर सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि इसमें ट्यूबलेस टायर, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ऑफर किया जा सकता है।
कैसी होगी Karizma की डिजाइन?
नई करिज्मा पूरी तरह से नए चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें करिज्मा की कुछ पुरानी डिजाइन भी शामिल हो सकती है। पहले वाली करिज्मा की जो डिजाइन थी वो सेमी-फेयर्ड डिजाइन थी, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ZMR एक फुल-फेयर्ड मॉडल साबित हो सकती है।
कितना दमदार होगा Karizma का इंजन?
इंजन की बात करें तो आगामी मॉडल में 210cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन होने की उम्मीद है, जो लगभग 25 बीएचपी और 30 एनएम की टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की संभावना है। हालांकि इंजन के बारे में अधिक विवरण इसके लॉन्च के बाद ही पता लग पाएगा।
9 अगस्त को लॉन्च होगी हीरो करिज्मा
Karizma की लॉन्चिंग 29 अगस्त 2023 को होने वाली है। हालांकि नए मॉडल के नाम को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी एक बार फिर से (Hero Karizma) को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
2023 Hero Karizma XMR 210:
कीमत और मुकाबला ऑल न्यू हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 कंपनी की प्रमुख फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये से 1.60 लाख रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर, करिज्मा एक्सएमआर 210 का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200, यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 आदि के साथ होगा।
बता दे कि हीरो मोटर्स ने हीरो करिश्मा (Hero Karizma) को पहली बार 2003 में लांच किया था, जबकि उस समय हीरो और हौंडा दोनों ज्वाइंट होकर कंपनी के कारोबार को चला रहे थे। अब हीरो अकेले यह काम कर रहा है। लॉन्च होने के 3 साल बाद यानी 2006 में बाइक को फिर से अपडेट किया गया था।
Read Also : ट्रेनों और स्टेशनों की कराएं ऑडिट, खामियों को करें दूर, जानिए- दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या दिए निर्देश