सेंट्रल डेस्क : Hezbollah Attacks Isreal : इजरायल पर हिजबुल्लाह ने रॉकेट से हमला किया है। इससे इजरायल के गोलान इलाके के मजदल शम्स के ड्रूज गांव में एक फुटबाल मैदान में खेल रहे 12 बच्चों की मौत हो गयी। वहीं एक दर्जन लोग घायल है। मरने वाले बच्चों में सभी की उम्र 10 से 20 साल के बीच की है। सभी फुटबॉल के खेल रहे थे। इसे हिजबुल्लाह का अब तक घातक हमला बताया जा रहा है।
Hezbollah Attacks Isreal: हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
हिजबुल्लाह ने रॉकेट से हमला पर इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा हिजबुल्लाह सभी सीमाएं पार कर ली है। हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायल में सभी बच्चे है। छह लोगों की हालत गंभीर है। चार लोगों की हल्की चोटें आयी है।
Hezbollah Attacks Isreal: गाजा पर इजरायल ने किया था हमला
इससे पहले इजरायल ने पूर्व मध्य गाजा के डेर अल बलाह स्थित एक स्कूल पर हमला किया था। इसमें 30 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गये थे। इजरायल ने दावा किया था कि स्कूल मे हमास कमांड सेंटर चला रहा है। इधर, यूएन के अनुसार इजरायल के हमले से 1,80,000 से अधिक फिलिस्तीनी पलायन कर चुके है।
Hezbollah Attacks Isreal: हिजबुल्लाह पर इजरायल ने भी किये हवाई हमले
इजरायल पर हिजबुल्लाह ने रॉकेट से हमले की बदले की तैयारी में इजरायल है। रविवार तड़के इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हिजबुल्लाह के सात ठिकानों हवाई हमले किये गये है। सभी हमले लेबनानी क्षेत्र में हुए है। हालांकि इस हमले किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Hezbollah Attacks Isreal: इजरायल व हिजबुल्लाह में हो सकती है जंग
इजरायल पर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले के बाद, इजरायल ने भी हिजबुल्लाह पर हमले शुरू कर दिए है। इससे ऐसे लग रहा है, दोनों के बीच युद्ध हो सकती है। दोनों देशों की सेनाओं ने अक्टूबर में एक दूसरे पर गोलीबारी की थी। इजरायल अब गाजा के साथ हिजबुल्लाह पर हमले की तैयारी में है।
Read Also-Israel Attacks Yemen : इजरायल ने किया यमन पर हमला, हुती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी