रांची: राजधानी रांची के रातु थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमलिया में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब पति-पत्नी मजदूरी का काम कर घर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपत्ति बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही एक हाईवा (बड़ा ट्रक) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक से गिर पड़े, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों की मांग है कि मृतक महिला के परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए और दोषी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
घटना की सूचना मिलते ही रातु थाना प्रभारी राम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मृत महिला और घायल व्यक्ति की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की अनियंत्रित गति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।