लखनऊ: शहीद पथ पर मंगलवार की सुबह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के फ्लीट की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दी गई जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट अमौसी एयरपोर्ट जा रही थी। तभी एक गाड़ी अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर फ्लीट के सामने आ गई। आगे की गाड़ी के ड्राईवर द्वारा अचानक गाड़ी रोक लेने से एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
स्पष्ट नहीं है घायलों की कुल संख्या
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचा दिया है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक, हादसे में राज्यपाल की कार पूरी तरह से सुरक्षित है। वह अपने गंतव्य पर सकुशल पहुंच चुके हैं। हादसे में घायल लोगों को प्राथममिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर ट्रेफिक अब सुचारु रूप से चल रहा है।
शहीद पथ पर ठप रही ट्रैफिक
हादसे के चलते शहीद पथ पर ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई। नतीजतन अहिमामऊ, लूलू माल समेत पास के इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी और ट्रैफिक पुलिस जाम छुड़ाने में जुटे रहे।
Read Also: मुंबई में ‘BEST’ बस ने मारी टक्कर, प्रत्यक्षदर्शियों ने साझा की हैरान कर देने वाली जानकारी