Home » RANCHI NEWS: घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने 4 को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

RANCHI NEWS: घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने 4 को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

by Vivek Sharma
अपराधी धराए
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब स्थित चिन्मया आश्रम के पास घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। देर रात पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर दबिश देकर चार युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अपराधी फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों में मो इरफान उर्फ गोलू, फैजान आलम उर्फ फैजु, मो मेराज उर्फ बंदर मेराज और मो आयान शामिल हैं। इनके पास से पुलिस को एक छह राउंड वाली देशी रिवॉल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू (जिस पर फेंगली लिखा था), एक सैमसंग और एक रेडमी मोबाइल जब्त किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध की योजना बनाना स्वीकार किया, लेकिन किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं दिखा सके। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो इरफान और मो मेराज के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें चोरी, लूट, और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार अपराधी की तलाश जारी है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: डायरेक्टर ने भी माना, रात को RIMS हो जाता है आउट आफ कंट्रोल

Related Articles

Leave a Comment