कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बार एयरबस बेलुगा एक्सएल विमान को उतारा गया। यह विमान एयरबस बेलुगा एसटी का एक हाईटेक और बड़ा संस्करण है।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले केवल ‘सीटी’ श्रंखला के विमान ही इस हवाई अड्डे पर उतारे जाते थे। लेकिन, मंगलवार की रात यह विशेष विमान दमदम हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।
कुछ ऐसे हुआ बेलुगा का स्वागत
विमान मंगलवार को रात 10 बजकर 43 मिनट पर दमदम हवाई अड्डे पर उतरा। यह बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यहां पहुंचा था। इस ऐतिहासिक मौके पर विमान का स्वागत पानी की बौछारों से किया गया। दमदम हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस उपलब्धि को साझा करते हुए लिखा कि यह कोलकाता में एयरबस बेलुगा एक्सएल का पहला आगमन है। इसमें विमानों के जरूरी इक्विपमेंट्स लाए जा रहे हैं। कोलकाता में चालक दल के आराम, ड्यूटी टाइम और ईंधन भरने के लिए उड़ान को रोका गया क्योंकि यह पूर्वी भारत का एकमात्र हवाई अड्डा है जो इस विमान की संचालन संबंधी सुविधाएं मौजूद है।
भारत के रास्ते चीन जा रही बेलुगा एयरबस
बेलुगा एक्सएल ने अपनी उड़ान ‘टूलूज एयरबस फैक्टरी’ से शुरू की और कुछ उपकरणों एवं पुर्जों को चीन के तियानजिन स्थित इकाई में ले जा रहा है यह विमान बड़े सामान, विशेषकर विमान के बड़े पुर्जों के लिए डिजाइन किया गया है। फिलहाल यह विशाल विमान जे 1 बे पर खड़ा है।
Read Also- 150 पर Out हुई दुर्गापूजा में आकर्षण का केंद्र रहने वाली कलकतिया ट्राम


