जमशेदपुर: भारी गर्मी के बीच इलेक्ट्रानिक्स का बाजार गुलजार हो गए है.भीषण गर्मी की वजह से बाजार में पंखा, फ्रीज, कूलर व एसी की डिमांड बढ़ गई है.शहर भर की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर ग्राहकों को जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.बड़े शो रूम से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे है. अभी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कैसेट एसी, बिना पानी वाला कूलर और फैन की बिक्री ज्यादा हो रही है.
वहीं बाजार में टेबुल फैन, स्टैंड फैन, केबिन फैन की कीमत अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है.जहां तक कूलर की बात है तो बाजार में लोकल मेड व विभिन्न कंपनियों के कूलर मौजूद हैं. कूलर स्टील और फाइवर व प्लास्टिक की बाडी में एक से बढ़कर एक मिल रहे है. पिछले साल की तुलना में इस साल 10 प्रतिशत सेल ज्यादा हुई है। इधर भारी गर्मी को देखते हुए दुकानदारों ने एसी के एक से बढ़कर एक आईटम मंगवाए है.
विशेष रूप से कार्यालयों में एसी और कूलर की अच्छी-खासी मांग है. ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदार कूलर व एसी के अच्छी बिक्री के प्रति ज्यादा उत्साहित हैं।
दुकानदारों के अनुसार मार्च अप्रैल के महीने में बाजार में थोड़ी मंदी थी, लेकिन मई जून में पंखा, फ्रीज, कूलर व एसी की बिक्री मार्च अप्रैल की तुलना में डबल हो गई। शहर में सभी बड़े इलेक्ट्रॉनिक शॉप में प्रतिदिन 20 से 25 लाख की सेल हो रही है। वहीं छोटे इलेक्ट्रॉनिक शॉप वाले 6 से 10 लाख तक की सेल कर रहे है।
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के मैनेजर किसन ने बताया कि गर्मी की तपिश बढ़ते की जरूरत के सामानों का स्टॉक पूरा कर लिया गया है। स्टॉक में एसी, कूलर, फ्रीज़, फैन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक लोगों एसी की खरीदारी ज्यादा कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 20 से 25 एसी की बिक्री हो रही है। वहीं कूलर भी 20 से 30 की बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि डीप फ्रीज़ की बिक्री भी इस साल ज्यादा हो रहा है। जहाँ तक एसी, कूलर, फ्रीज, फैन की कीमत की बात करे तो पिछले साल की तुलना में थोड़े महंगे है। दुकानदारों का कहना है कि क्वालिटी बढ़ेगी तो आईटम के दाम में वृद्धि होगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एसी की कीमत 19500 से 1 लाख 16 हजार तक है। वहीं कैसेट एसी की कीमत 2 से 3 लाख के बीच में है। कूलर की कीमत 7 से 25 हजार के बीच में है वहीं फैन की कीमत 1100 से 9 हजार तक कीमत है। उन्होंने बताया की इलेक्ट्रॉनिक बाजार पिछले साल की तरह ही है। लेकिन गर्मी का हाल पूरे महीने तक इसी तरह से रहा था, पिछले साल की बिक्री को क्रॉस कर जायेगा।ऐसे में सेल 10 से 15 प्रतिशत और बढ़ जायेगा।
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के मैनेजर किसन ने वाली बताया की कैसेट एसी को घर के छत में फीट किया जा सकता है। कम जगह में भी इसे लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया की वर्तमान में लोग घरों में जगह की कमी के चलते कैसेट एसी ले रहे है।