भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में डंपर चालक सुभाष यादव की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए।
NH-31 Accident : टक्कर के बाद धधक उठे वाहन, जिंदा जल गया चालक
यह हादसा रात लगभग 12:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शी अनुज कुमार, जो एक ईंट भट्ठा पर नाइट गार्ड हैं, ने बताया कि दोनों भारी वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही दोनों में आग लग गई। ट्रक में मौजूद दोनों लोग और डंपर में सवार दो अन्य लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन चालक सुभाष यादव, जो डंपर चला रहा था, बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही जलकर उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति
मृतक की पहचान गजियाडीह, बैसी थाना (बांका जिला) निवासी सुभाष यादव, पिता सुखदेव यादव के रूप में हुई है। वह पाकुड़ से खगड़िया की ओर गिट्टी लोड कर ले जा रहा था। सुभाष यादव अपने छह बच्चों और पत्नी के साथ रहता था और परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। इस हादसे ने उसके परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया है।
Bhagalpur Fire Accident : दमकल ने की दो घंटे की मशक्कत, शव हुआ बरामद
घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों में आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लगभग दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के बाद ही सुभाष यादव के शव के अवशेष बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजे गए।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस, जांच जारी
नवगछिया यातायात थाना अध्यक्ष चंद्रदीप मंडल ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है। हादसे के बाद एनएच-31 पर यातायात कई घंटे तक ठप रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। दमकल की कार्रवाई और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका।
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी हादसे की पूरी कहानी
अनुज कुमार ने बताया कि मैं भट्ठे में नाइट गार्ड हूं। रात करीब 12:30 बजे ट्रक और हाइवा की जोरदार टक्कर हुई। कुछ ही देर में दोनों में आग लग गई। ट्रक वाले दोनों भाग निकले और डंपर से दो लोग बाहर निकल गए, लेकिन ड्राइवर फंस गया और जिंदा जल गया।
सड़क पर बिखरा मलबा, चारों ओर अफरातफरी का माहौल
हादसे के दौरान ट्रक में माइनिंग डस्ट लोड था, जो सड़क पर बिखर गया, जबकि डंपर में गिट्टी लोड था। जलते वाहनों और बिखरे मलबे के कारण पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल था। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देख सहम उठे।
Read Also- Bihar News : बेटी की विदाई बनी पिता की अंतिम यात्रा, गया में एक घर से निकली डोली और अर्थी