Home » Honor killing: प्रेम प्रसंग से गुस्साए भाइयों और बहनोई ने नाबालिग लड़की की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

Honor killing: प्रेम प्रसंग से गुस्साए भाइयों और बहनोई ने नाबालिग लड़की की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

by Rakesh Pandey
honor killing
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित खडार गांव के उपरलिटांड़ में ऑनर किलिंग (Honor killing) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग से नाराज एक नाबालिग के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परिजनों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए लड़की के शव को गांव के कुछ दूर एक पेड़ से लटका दिया। आश्चर्यजनक बात है कि इस मामले में प्रेमी को फंसाने के लिए नाबालिग के परिजनों थाने में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करा दी। बाद में जब पुलिस ने मामले की गंभीरतापूर्वक तहकीकात की, तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।

इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

पांच जनवरी को मिला था नाबालिग का शव (Honor killing)

मामले की जानकारी देते हुए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खडार गांव के उपरलिटांड़ में एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके प्रेमी उपरलिटांड़ के रहने वाले पंकज कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों ने बताया था कि 3 जनवरी की रात उनकी लड़की अपने प्रेमी के साथ गई थी। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। हम लोगों ने काफी ढूंढा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दो दिन बाद पांच तारीख को गांव के बाहर उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए नौडीहा बाजार थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी।

नाबालिग के भाई और बहनोई ने रची थी हत्या की साजिश

एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की, तो यह बात सामने आई कि प्रेमी पंकज ने नाबालिग लड़की को उसके घर सकुशल पहुंचा दिया था। दरअसल, लड़की के घरवाले अपनी बेटी के प्रेम संबंध के चलते काफी नाराज थे। इसके बाद नाबालिग के भाई और बहनोई ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। लड़की के आक्रोशित चचेरे भाइयों और बहनोई ने अपनी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी।

उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उपरलिटांड़ के पहाड़ पर एक पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने छानबीन के आधार पर नाबालिग लड़की के भाई गुड्डू कुमार उर्फ चंदन कुमार और बहनोई सुडु कुमार को गिरफ्तार किया है। सुडु बिहार के औरंगाबाद के ढिबरा का रहने वाला है।

जबकि, हत्या में शामिल सुबोध भुईयां, उपेन्द्र भुईयां और रविंद्र भुईयां फिलहाल फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्टाल, मृतका का चप्पल, लाल रंग का क्लेचर और काला रंग का प्लास्टिक बरामद किया है। मामले की तहकीकात में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार और सब इंस्पेक्टर शंकर टोप्पो समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

READ ALSO: 10 लाख के ईनामी उग्रवादी गुज्जू गोप के एनकाउंटर के लिए रेल एसपी ऋषभ झा को गैलंट्री अवार्ड

Related Articles