उत्तरकाशी : उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के सावणी गांव में 9 घर जलकर खाक हो गए। रविवार रात हुए, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। आगजनी की इस घटना से पीड़ितों को सरकार ने हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अग्निकांड के फलस्वरूप 25 परिवार बेघर हो गए।
घटना में वृद्ध महिला की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रात 9 बजे भीषण आग लगने के कारण 9 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आगजनी की इस घटना में गंभीर रूप से आग में झुलसने के कारण 76 वर्षीय भामा देवी नामक महिला की मौत हो गई। इस अग्निकांड से कुल 25 परिवार बेघर हो गए। पहले ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें कई ग्रामीण भी आग की चपेट में आ गए।
देर रात पाया गया आग पर काबू
रविवार रात 9 बजे के करीब जब आगजानी की घटना हुई, तब ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन और प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। काफी कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 3 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
यह विभाग पहुंचे मौके पर
इस घटना में जिले के डीसी के आदेश पर जो विभाग राहत एवं बचाव दल में घटनास्थल पर पहुंचे, उनमें चिकित्सा, पेयजल, राजस्व विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और पशुपालन विभाग शामिल थे। सबसे पहले गोविंद वन्य जीव विहार की टीम लगभग 12:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया।
2018 में भी हुई थी ऐसी घटना
आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। अनुमानित रूप से यह बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी किताब सिंह के घर में पूजा के जलते दिए से आग भड़की। इलाके में देवदार और कैल की लकड़ी से निर्मित भवन होने के कारण आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। ऐसा ही एक अग्निकांड विगत वर्ष 2018 में भी हुआ था, जिसमें 39 मकान सहित 100 मवेशी जलकर खाक हो गए थे।
Read Also: NIGERIA FUEL TANKER EXPLOSION : नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर में विस्फोट से 18 की मौत, 10 घायल