सिद्धार्थ रॉय कपूर एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बड़े भाई हैं। सिद्धार्थ का जन्म 2 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। 14 दिसंबर 2012 को सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस विद्या बालन से बांद्रा में शादी कर ली थी।
विद्या बालन ने उस समय शादी की थी जब वो अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं। जहां विद्या की यह पहली शादी थी वहीं सिद्धार्थ की यह तीसरी शादी थी। सिद्धार्थ की पहली शादी ऐसी लड़की से हुई थी, जिसे वो बचपन से जानते थे। वहीं उनकी दूसरी पत्नी टेलेविजन प्रोड्यूसर थीं, वो साल 2008 में अपनी दूसरी पत्नी से अलग हो गए थे और साल 2011 में उनका तलाक हुआ था।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर हुई थी विद्या और सिद्धार्थ की मुलाकात
विद्या और सिद्धार्थ की मुलाकात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर हुई थी। करण जौहर दोनों के कॉमन फ्रेंड थे और बाद में करण ने दोनों की मुलाकात करवाई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई।
मुझे पता था कि हम शादी को लेकर बात करेंगे- विद्या
विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘जब सिद्धार्थ ने मुझे प्रपोज किया तब मुझे यकीन नहीं हुआ था। मुझे पता था कि हम शादी को लेकर बात करेंगे। मैं बिना शादी के रह सकती थी लेकिन मैं लिव-इन रिलेशनशिप में यकीन नहीं करती क्योंकि जब आप बेबी के बारे में सोचते हैं तब परेशानी हो सकती है।
जहां विद्या बालन साउथ इंडियन हैं वहीं आदित्य रॉय कपूर पंजाबी परिवार से आते हैं, जिसके चलते दोनों ने दोनों रीति- रिवाजो से शादी की। उनकी शादी में केवल खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।